भारत ने 10 गोल्ड के साथ जीते 38 मेडल, 8वें दिन भी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद

[ad_1]

Asian Games 2023 Day 8 Live Updates: भारत का एशियन गेम्स 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 7वें दिन के अंत तक कुल 38 मेडल जीते. इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत को 8वें दिन रविवार को भी अपने एथलीट्स से मेडल की उम्मीद होगी. रविवार को कई खास मुकाबले होने वाले हैं. इसमें शूटिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग समेत तमाम खेल शामिल हैं.

भारत के लिए रविवार को छह शूटर निशान साधेंगे. मेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन फेस 2 में चेनाई, पृथ्वी राज और जोरावर सिंह से उम्मीद होगी. वहीं विमेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन फेस 2 में राजेश्वरी कुमारी, मनीषा और प्रीति रजक निशाना साधेंगी. बैडमिंटन में भारत को गोल्ड की उम्मीद होगी. मेंस टीम इंडिया का फाइनल मैच चीन से है. यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.

भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन 50 केजी वर्ग के के लिए रिंग में उतरेंगी. उनका मुकाबला शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. वहीं परवीन का 11.45 बजे से मैच शुरू होगा. जैसमिन 12.30 बजे से रिंग में होंगी. भारत का बास्केटबॉल में चीन से मुकाबला होगा. विमेंस टीम शाम 5.30 बजे से मैच खेलेगी. गोल्फ के लिए मेंस और विमेंस दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगी. भारत की महिला हॉकी टीम कोरिया से मैच खेलेगी.

स्क्वैश में मेंस सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स इवेंट की शुरुआत सुबह 8.30 बजे से होगी. इसके साथ-साथ कई एथलीट्स भी मैदान पर होंगे. मुरली श्रीशंकर और जसविन एल्ड्रिन लॉन्ग जम्प के लिए मैदान पर उतरेंगे. तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह शॉट पुट के फाइनल के लिए मैदान पर होंगे. 

बता दें कि ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) में गोल्ड जीता था. इनके साथ-साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग) गोल्ड जीता था. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग) में गोल्ड अपने नाम किया था.

[ad_2]

Source link

Leave a comment