भारत-अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स

[ad_1]

Asian Games 2023 Final IND vs AFG Live: एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को हांगझोऊ में आयोजित होगा. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया मेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल की दावेदार है. अफगानिस्तान के मुकाबले उसके पास ज्यादा मजबूत टीम है. 

टीम इंडिया ने सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी. उसने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने महज एक विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक ने नाबाद अर्धशतक लगाया था. तिलक फाइनल में भी कमाल दिखा सकते हैं. कप्तान ऋतुराज प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगे.

अफगानिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को 8 रनों से हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए नूर अली जादरान ने 39 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान गुलबदीन ने नाबाद 26 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम भी संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी.

भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, अवेश खान, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप

अफगानिस्तान टीम : सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद, जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल

[ad_2]

Source link

Leave a comment