बेहद ही कम उम्र में स्वाति ने पास की यूपीएससी परीक्षा, परिवार ने किया था पूरा सहयोग

[ad_1]

IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है. इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों की तादात में उम्मीदवार तैयारी करते हैं. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार जी जान से मेहनत करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही सिविल सर्विस एग्जाम को क्रैक कर दिया.

आज हम आपको आईएएस अधिकारी स्वाति मीणा की कहानी बताएंगे. स्वाति राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं.  उन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी एग्जाम को क्रैक कर लिया था. वर्ष 2007 में जी वक्त उन्होंने ये एग्जाम क्रैक किया था. तब वे सबसे कम आयु में आईएएस बनने वाली महिला अधिकारी थीं.

स्वाति मीणा अजमेर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी अजमेर से पूरी की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने यूपीएसी एग्जाम देने का मन बनाया और तैयारी में जुट गईं. उनकी मां पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं. उनकी मां की शुरुआत से ही इच्छा थी कि उनकी बेटी बड़ी होकर डॉक्टर बन सामाज के लिए कार्य करे. उनकी मां ने शुरुआत से उनकी पढ़ाई पर विशेष फोकस रखा था. स्वाति जब क्लास आठ में पढ़ती थीं. तब ही उनके घर उनकी मां से कोई रिश्तेदार मिलने आया, जो अधिकारी थे.

खनन माफिया के खिलाफ अभियान

तब उन्होंने भी अधिकारी बनने  इच्छा व्यक्त की. स्वाति मीणा ने अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. तैयारी के दौरान माता-पिता ने भी स्वाति का पूरा सहयोग किया. स्वाति ने वर्ष 2007 में यूपीएससी परीक्षा दी और 260वीं रैंक हासिल की.  स्वाति को आईएएस अफसर बनने के बाद मध्य प्रदेश कैडर मिला.  एमपी में उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ कई अभियान चलाए और उनकी सराहना एमपी समेत पूरे देश में होने लगी.

यह भी पढ़ें- PSPCL Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगा एप्लीकेशन लिंक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a comment