बच्चे को करंट लग जाए तो जानें तुरंत क्या करना चाहिए, जिससे ठीक होने में मिलेगी मदद

[ad_1]

<p><strong>First Aid For Electric Shock in Children</strong> : बच्चे स्वाभाविक रूप से बेहद जिज्ञासु होते हैं और आस-पास की वस्तुओं को छूने, स्पर्श करने की कोशिश करते रहते हैं. घर के अंदर भी वे फर्नीचर, दीवारों पर लगे स्विच और सॉकेट, वायरिंग आदि को बार-बार छूने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें बिजली का तेज झटका लग जाता है. कई बार माता-पिता को समझ में नहीं आता कि वह क्या करें. वह पैनिक हो जाते हैं ऐसे में बच्चों को अगर बिजली का झटका लग जाए तो तुरंत क्या करना चाहिए आइए जानते हैं आसान उपाय ताकि बच्चे की जान बचाई जा सके और उसे मिनिमम नुकसान पहुंचे..&nbsp;</p>
<p><strong>बिजली की सप्लाई बंद करें&nbsp;</strong><br />बिजली के करंट लगने की स्थिति में सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम बिजली की सप्लाई को तुरंत बंद कर देना होता है. यदि संभव हो तो मीटर बोर्ड से मुख्य स्विच बंद कर दें.बिजली बंद होने से दूसरे लोगों के लिए भी खतरा कम हो जाएगा और वे भी करंट के शिकार नहीं होंगे.</p>
<p><strong>इंसुलेटेड वस्तु से हटाएं<br /></strong>बच्चे को करंट से संपर्क में आने वाली वस्तु से अलग कर दें. किसी इंसुलेटेड वस्तु जैसे रबर की जूती, प्लास्टिक की छड़, सूखी लकड़ी की मदद से ऐसा करें. अगर घर में ये समान हो न मिले तो आप कपड़े, तौलिया आदि से भी कर सकते हैं. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">खुद को भी करंट के संपर्क में आने से बचाएं.पीड़ित को सीधे हाथ लगाकर न हटाएं, इससे आपको भी झटका लग सकता है.</span></p>
<p><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">बच्चे को गर्म रखें<br /></span></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">बच्चे को गर्म रखें और उसे आराम कराएं. क्योंकि करंट के कारण शरीर में झटके से ऊर्जा का नुकसान होता है. इससे शरीर की गर्मी कम हो जाती है. </span>करंट के कारण शरीर का तापमान गिर जाता है, इसलिए बच्चे को गर्म रखकर शरीर को स्थिर तापमान पर लाना जरूरी है.&nbsp;बच्चे को गर्म कपड़ों से लपेटें. बच्चे को अपनी गोद में लेकर या शरीर के संपर्क में रखकर भी गर्मी दे सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>साफ पानी से धोएं&nbsp;<br /></strong>बच्चे के शरीर पर कोई दवा या पोटली न लगाएं, केवल साफ पानी से धोएं. बच्चे को तुरंत चिकित्सकीय देखभाल देना बहुत जरूरी है इसलिए आप उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जा सकते है.&nbsp;</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="चीनी किस तरह आपकी हेल्थ पर असर डालती है? इस रिसर्च में सामने आया ये सच" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/reasons-why-too-much-sugar-is-bad-for-you-2499145" target="_self">चीनी किस तरह आपकी हेल्थ पर असर डालती है? इस रिसर्च में सामने आया ये सच</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a comment