फर्जी नोटिस से सावधान! सीबीएसई कल जारी करेगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?

[ad_1]

CBSE Board 10, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. इस साल भी परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. नतीजे जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. नतीजों से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने के लिए ABP Live की टीम लगातार काम कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक लेटर के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कल 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. लेकिन आधिकारिक साइट पर इसे लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. वहीं, जब ABP Live की टीम ने बोर्ड अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख का एलान नहीं किया गया है.

ये नोटिस हो रहा वायरल 

CBSE ने किया ट्वीट 

इतने छात्रों को नतीजों का इंतजार

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन की 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 21.8 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.  जिनमें से 9.39 लाख छात्राएं और 12.4 लाख छात्र शामिल हैं. वहीं, 12वीं क्लास की बात करें तो करीब 16.9 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. जिनमें 7.4  लाख छात्राएं और  9.51 लाख छात्र हैं. ऐसे में अभी इन छात्रों को अपने नतीजों को लेकर और इंतजार करना होगा. छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह के फेक मेसेज के झांसे में न आएं.

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in

कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र CBSE बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद वह यहां 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • स्टेप 5: अंत में छात्र रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट आउट अवश्य लें

यह भी पढ़ें- ​​Bank Recruitment 2023: बैंक में जॉब पाने का शानदार मौका, 89 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



[ad_2]

Source link

Leave a comment