[ad_1]
Shubman Gill and Ishan Kishan Video: आईपीएल 2023 का 35वां लीग मैच गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच 25 अप्रैल, मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच टाइटंस के घरेलू मैदान यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें प्रैक्टिस कर रही थीं और इसी दौरान मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों के गेंद लगने ही वाली थी, लेकिन अंतिम वक़्त दोनों उस जगह से हट गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाल-बाल बचे ईशान और गिल
गुजरात टाइटंस के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए ये वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास के बाद वापस लौट रहे होते हैं, इसी बीच दूसरी से बड़ी तेज़ रफ्तार से गेंद आती है और दोनों खिलाड़ियों के बिल्कुल करीब में गिरती है. हालंकि, बॉल गिरने से पहले ही दोनों ही खिलाड़ी सतर्क हो जाते हैं और खुद को गेंद से कुछ दूर कर लेते हैं.
इसके बाद शुभमन गिल, ईशान किशन से कहते हैं, ‘बॉल नहीं देखा?’ इस पर ईशान किशन जवाब देते हैं, ‘बॉल नहीं देखा तू, धबराया क्यूं? इस वीडियो देख आप समझ सकते हैं कि बड़ा हादसा होने से टल गया. गेंद किसी भी खिलाड़ी को लग उसे चोटिल कर सकती थी.
𝙈𝙄-laap of friends 💙💙@ShubmanGill | @ishankishan51 #AavaDe | #GTvMI | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/TjmfoNpy6G
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 24, 2023
अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा गिल और ईशान का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब तक आईपीएल 2023 में कुल 6 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें वो 38 की औसत और 138.18 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं, ईशान किशन भी अब तक कुल 6 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें वो 28.33 की औसत और 141.67 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बना चुके हैं. अब तक उन्होंने एक फिफ्टी लगाई है.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link