पिता ने देश के लिए शूटिंग में जीता था गोल्ड, अब बेटी ने भी मेडल जीतकर लहराया तिरंगा

[ad_1]

India Medal in Shooting Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए रविवार का दिन अच्छा रहा. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते. भारत ने शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर जीता. भारत की राजेश्वरी कुमार, मनीषा कीर औ प्रीति रजक ने विमेंस टीम इवेंट ट्रैप में शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर अपने नाम किया. दिलचस्प बात यह है कि राजेश्वरी की तरह उनके पिता भी शूटर रह चुके हैं. राजेश्वरी के पिता रणधीर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता था.

दरअसल रणधीर सिंह ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के एक्टिंग प्रेजिडेंट हैं और उनकी राजेश्वरी इस बार एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही हैं. चीन में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में राजेश्वरी के साथ उनके पिता भी गए हैं. रणधीर सिंह एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. उनकी बेटी भी अब नक़्श-ए-क़दम पर चल रही है. राजेश्वरी ने भी देश के लिए मेडल जीता है. 

राजेश्वर ने रविवार को भारत के लिए शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता. राजेश्वर, मनीषा और प्रीति ने विमेंस टीम इवेंट ट्रैप में शानदार प्रदर्शन किया और रजत अपने नाम किया. भारत को उनके गोल्ड की उम्मीद थी. हालांकि यह पूरी नहीं हो सकी. टीम इंडिया ने रविवार को शूटिंग में ही गोल्ड जीता. के. चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह ने मेंस टीम इवेंट ट्रैप में शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड जीता.

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने खबर लिखने तक कुल 41 मेडल जीते हैं. 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हैं. टीम इंडिया फिलहाल मेडल टैली में चौथे नंबर पर है. इस लिस्ट में चीन पहले नंबर पर है. चीन के पास 222 मेडल्स हैं. चीन ने 116 गोल्ड और 70 सिल्वर मेडल जीते हैं. कोरिया ने 30 गोल्ड, 32 सिल्वर और 56 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उसके पार 118 मेडल हैं.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप में इस बार घातक साबित हो सकते हैं ये पांच गेंदबाज, पढ़ें लिस्ट में कितने भारतीय

 

[ad_2]

Source link

Leave a comment