पाकिस्तान टीम की कमान मिलने के बाद शाहीन अफरीदी बोले- कप्तानी के लिए…

[ad_1]

Shaheen Shah Afridi After Becoming Pakistan Captain: वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम में कई बड़े उलटफेर और बदलाव देखने को मिले. पहले बोर्ड में भूचाल आया और फिर तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तानी करने वाले बाबर आज़म ने कैप्टंसी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. बाबर के बाद पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी को टी20 का और शान मसूद को रेड बॉल का कप्तान नियुक्त किया गया. कप्तान बनने के बाद शाहीन अफरीदी काफी उत्साहित दिखे. 

टी20 टीम के कप्तान घोषित किए जाने बाद शाहीन अफरीदी के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. कप्तान बनने के बाद शाहीन अफरीदी के एक ट्वीट कर लिखा, “मैं नेशनल टी20 टीम की कप्तानी करने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैंस का मुझ पर अपना भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया. मैं टीम की भावना रखने के लिए अपना बेस्ट दूंगा और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश का नाम रोशन करूंगा.”

पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान ने आगे लिखा, “हमारी सफलता एकता, विश्वास और लगातार प्रयास में है. हम सिर्फ एक टीम नहीं हैं, हम भाईचारा और एक परिवार हैं. साथ में हम ऊंचा उठते हैं.”

पाकिस्तान क्रिकेट में हुए कई बदलाव 

वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी भूचाल देखने को मिले. बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान टूर्नामेंट में 9 में सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सबसे पहले चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. 

पाकिस्तान क्रिकेट के उलटफेर यहीं खत्म नहीं हुए. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया. फिर आखीर में बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. 

 

ये भी पढे़ं…

Video: कोहली के लिए ऐसी क्या इमरजेंसी थी? मैच के बीच छिन ली कीवी खिलाड़ी से बोतल



[ad_2]

Source link

Leave a comment