[ad_1]
Irfan Pathan On Wrestlers Protest: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन पर चिंता जताई है. इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा है कि मुझे एथलीटों की तस्वीरें देखकर काफी बुरा लग रहा है. प्लीज, मेरी गुजारिश है कि इस मसले का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इरफान पठान का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पहलवानों की गिरफ्तारी पर सियायत गर्म…
रविवार को बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक को दिल्ली के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग थानों में हिरासत में रखा गया. वहीं, बीकेयू नेता राकेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने कहा कि ‘पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, लेकिन बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी. हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे.’
I’m so sad to see the visuals of our Athletes…. Please solve this ASAP 🙏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 28, 2023
‘क्या कोई सरकार अपने देश के चैम्पियंस के साथ ऐसे बर्ताव करवाती है?’
वहीं, बजरंग पूनिया ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘क्या कोई सरकार अपने देश के चैम्पियंस के साथ ऐसे बर्ताव करवाती है? हमने क्या गुनाह किया है.’ दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने के बाद बजरंग पूनिया कहा कि हमें गोली मार दो. हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ऐसा नहीं होने दिया. वे हमें नई संसद की तरफ जाने से रोकने लगे और अब हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link