[ad_1]
RCB Chants In Chepauk Stadium: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूं तो पूरा चेपॉक चेन्नई के मैच में यलो जर्सी और सीएसके के नारों से भर जाता है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला. इस बार चेपॉक में चेन्नई के नाम के नहीं बल्कि विरोधी टीम आरसीबी के नाम के नारे लगे. जी हां, सही पढ़ी आपने. हम आपको सबूत के तौर पर इसका वीडियो भी दिखाएंगे.
चेपॉक में आईपीएल के 17वें सीज़न का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. रिवायत तो यही कहती है कि यह मैदान सीएसके के नारों से गूंजना चाहिए, लेकिन यहां उल्टा हो गया. स्टैंड्स में बैठे फैंस ने स्टेडियम आरसीबी के नारों से चहका दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड्स में चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ फैंस पीली जर्सी में दिख रहे हैं. लेकिन, सीएसके फैंस स्टैंड्स में दूसरी तरफ देख रहे हैं, जहां से ‘आरसीबी-आरसीबी’ के नारों से स्टेडियम गूंज रहा है. यह वीडियो वाकाई देखने वाला है. ऐसा आपको शायद ही देखने को मिले कि चेपॉक में मुकाबला हो और चेन्नई के अलावा विरोधी टीम के नारे लगाए जाएं.
‘RCB, RCB’ chants at the Chepauk Stadium. 🔥pic.twitter.com/Xgkm6ZLOE2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2024
बेंगलुरु ने पहली पारी में बोर्ड पर लगाए 173 रन
चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए अनुज रावत ने सबसे बड़ी पारी खेली. रावत ने 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 38* रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. कार्तिक ने और अनुज ने छठे विकेट के लिए 95 (50 गेंद) रनों की अहम साझेदारी की.
ये भी पढ़ें…
KKR vs SRH: ऐसी होगी कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
[ad_2]
Source link