[ad_1]
India vs South Africa: टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. उसने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. भारत को इस जीत का फायदा हुआ. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत सभी टीमों को पछाड़ दिया है. भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई.
टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका का विनिंग पर्सेटेंज गिर गया है. उसने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन दूसरे मैच में हार का काफी नुकसान हुआ. टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंट 54.16 है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का 50 पर्सेंट है. टीम इंडिया ने चार मैच खेले हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत के पास कुल 26 पॉइंट्स है.
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत पहले नंबर पर और दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड का विनिंग पर्सेंट भी 50 है. उसने दो मैच खेले हैं. इस दौरान एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. न्यूजीलैंड के पास 12 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है. वहीं बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में महज 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में 176 रन बनाए. टीम इंडिया ने इसके जवाब में पहली पारी में 153 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसने दूसरी पारी में 80 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह और डीन एल्गर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
India move to the top 📈
More ➡️ https://t.co/2juF4qgC6D pic.twitter.com/bFSICZUXux
— ICC (@ICC) January 5, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs SA: जसप्रीत बुमराह को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड, जानें क्यों 2018 को किया याद
[ad_2]
Source link