[ad_1]
WTC Final Rohit Sharma India vs Australia: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया. भारत की हार के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दिया. भारतीय टीम के फैंस ने ट्विटर पर कई तरह के रिएक्शन दिए. कई यूजर्स ने कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा. यूजर्स ने रोहित ने रिटायरमेंट की मांग कर ली. यह कुछ देर के लिए ट्विटर पर ट्रेंड में रहा. रोहित पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए थे.
लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन और दूसरी पारी में 270 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रोहित शर्मा को ट्रोल कर दिया. यूजर्स ने रोहित के रिटायरमेंट की मांग की. इसके साथ-साथ कुछ ट्विटर हैंडल्स पर रोहित के रिटायरमेंट की झूठी खबर भी देखने को मिली. रोहित को भारत की हार के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि फाइनल में भारत का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. रोहित पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 13 रन और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली भी 14 रन ही बना सके. श्रीकर भरत 5 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में गिल 18 रन और पुजारा 27 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा खाता तक नहीं खोल सके. भरत 23 रन बनाकर चलते बने.
Please retire na @ImRo45 💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔😭😭😭😭 pic.twitter.com/N9nyXHOV2u
— ✨»டிக்.டிக்.யாரது?💙 (@Ilavarasu14) June 11, 2023
RETIRE VADAPAV
SACK VADAPAVWORST CAPTAIN OF HISTORY pic.twitter.com/9ukDlZkOu6
— 𝐀𝐚𝐫𝐚𝐯 🚬 (@Master___Cheif) June 11, 2023
Lost Asia cup
Lost T20 World cup
And now about to lose WTC 2023.
And that too in span of 8 months. Worst captain in the history. Please Retire VADAPAV 🙏 pic.twitter.com/VYHRBXGY80
— Abhishek Kumar (@abhishek_itmi) June 11, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final Prize Money: फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, हार के बावजूद भारत को मिले करोड़ों
[ad_2]
Source link