जैक कैलिस ने की विराट कोहली की तारीफ, और टेस्ट सीरीज के बारे में की एक बड़ी भविष्यवाणी

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>IND tour of South Africa:</strong> भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई, जहां टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन अभी भी इस सीरीज में 2 मैच बचे हुए हैं. वहीं, टी20 के बाद 3 मैचों की वनडे, और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. भारत के दो बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैन्स सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही देख पाएंगे, क्योंकि बाकी दोनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली का पहला मैच</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने बीते <a title="वनडे वर्ल्ड कप" href="https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023" data-type="interlinkingkeywords">वनडे वर्ल्ड कप</a> में कमाल का प्रदर्शन किया था, और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड दिया गया था. वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद विराट कोहली का पहला मैच साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका का खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच होगा. भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट मैच जीतना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन विराट कोहली ने उन बाउंस और स्विंग वाली उन परिस्थितियों में भी अपना लोहा मनवाया है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जैक कैलिस ने विराट को बताया बहुत बड़ा खिलाड़ी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली पर टीम इंडिया काफी निर्भर रहेगा. इसीके बारे में बात करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूरे विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर्स में से एक जैक कैलिस ने विराट कोहली की खूब तारीफ की है. कैलिस ने विराट के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनका टीम में काफी बड़ा रोल होता है, और अगर टीम इंडिया सीरीज जीतती है, तो हमें वाकई में एक शानदार टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी. ऐसे में अब देखना होगा कि सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की टीम बढ़त बनाती है, या टेम्बा बावुमा अपनी टीम को घरेलू परिस्थितियों में आगे रख पाते हैं.<a title="&lt;p style=" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-sa-indian-pacer-deepak-chahar-now-miss-odi-series-after-missing-1st-t20i-know-details-2557998">&nbsp;</a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के लिए झटका! टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी मिस कर सकता है स्टार गेंदबाज़" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-sa-indian-pacer-deepak-chahar-now-miss-odi-series-after-missing-1st-t20i-know-details-2557998" target="_self">यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया केलिए झटका! टी20 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी मिस कर सकता है स्टार गेंदबाज़</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a comment