[ad_1]
Ajinkya Rahane And Ruturaj Gaikwad 4 Runs By Runing: अजिंक्य रहाणे और रुतुरात गायकवाड़ ने चेपॉक स्टेडियम में कुछ ऐसा कर दिया, जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में अक्सर देखने को नहीं मिलता है. आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है. मुकाबले में रहाणे और 35 साल के रहाणे और कप्तान गायकवाड़ ने भागकर ही 4 रन ले लिए.
यह वाकया 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. ओवर फेंक रहे साई किशोर ने रहाणे को बॉल की, जिसे चेन्नई के बैटर ने डीप मिडविकेट की तरफ खेला. गेंद को पकड़ने में गुजरात के खिलाड़ियों ने मिसफील्ड की, जिसका फायदा उठाते हुए अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ ने 4 रन दौड़ लिए. खासकर टी20 क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि जहां खिलाड़ी भागकर चार रन ले लें, क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी ज़्यादातर बाउंड्री लगाना पसंद करते हैं. खिलाड़ी बैटिंग करते वक़्त कम थकें, इसकी वजह से भी.
बता दें कि रहाणे ने गुजरात के खिलाफ चेन्नई के लिए 12 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने कोई बाउंड्री नहीं लगाई. रहाणे का विकेट 11वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. उन्हें साई किशोर ने स्टंपिंग के ज़रिए चलता किया. रहाणे के ज़रिए चेन्नई ने 104 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया. आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की.
Rutu & rahane getting 4 runs by running 😭😭😭 pic.twitter.com/H2GJD4JXB5
— Palak ✿ (@lovemahithegr8) March 26, 2024
Rutu pushing Rahane to run 4 runs 😭😭😭
— Mitsuki Das🍉🔴 (@mitsuki_x_10) March 26, 2024
4 runs by running between the wickets🤯🔥
RUTU – RAHANE 😭💛
— 🜲 (@balltamperrer) March 26, 2024
इससे पहले आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में रहाणे ने छोटी लेकिन तेज़ पारी खेली थी. उन्होंने 19 गेंदों में 2 छक्के लगाकर 27 रन बनाए थे. पिछले सीज़न यानी 2023 के आईपीएल में भी रहाणे ने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि 2023 के आईपीएल में रहाणे ने चेन्नई के लिए 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 32.60 की औसत और 172.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 71* रनों का रहा था.
ये भी पढ़ें…
CSK को खूब भाता है कीवी बल्लेबाज, स्टीफन फ्लेमिंग से लेकर रचिन रवींद्र तक मचा रहे धमाल
[ad_2]
Source link