गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, 3.6 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

[ad_1]

Gujarat Titans, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया है. गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉबिन को 3.6 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था. रॉबिन आईपीएल में बिकने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने थे. 

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट सुपरबाइक से हुआ है. उनके पिता ने ‘न्यूज़ 18’ से बात करते हुए कहा, “जब उनकी बाइक दूसरी बाइक के कॉन्टेक्ट में आई तब उन्होंने कंट्रोल खो दिया. अभी कुछ गंभीर नहीं है और फिलहाल वो निगरानी में हैं.” हालांकि रॉबिन बाइक में भारी नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन रॉबिन को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 

आईपीएल 2024 से पहले नए खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना गुजरात के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. टीम ने रॉबिन को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च की थी. अब आईपीएल की शुरुआत में एक महीने से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रॉबिन एक्सीडेंट के बाद अपना पहला सीज़न पाते या नहीं.

बता दें कि झारखंड के लिए खेलने वाले  विकेटकीपर बैटर रॉबिन को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. 21 वर्षीय रॉबिन अभी अपने करियर की शुरुआत में ही हैं और उन्हें एक्सीडेंट का सामना करना पड़ गया. 

गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत, अब तक नहीं कर सके वापसी

गौरतलब है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत गंभीर कार हादसे का शिकार हुए थे. दिसंबर, 2022 में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. भारतीय विकेटकीपर बैटर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक्सीडेंट के बाद से पंत अब तक क्रिकेट के फील्ड पर वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापस आ जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

Pat Cummins: जिस दिन इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया संन्यास, कप्तानी छोड़ देंगे पैट कमिंस

[ad_2]

Source link

Leave a comment