[ad_1]
Funniest Ball And Shot In Cricket: इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की सरज़मीं पर खेला जा रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रही है. वीडियो में आपको क्रिकेट इतिहास की सबसे मज़ेदार गेंद और सबसे मज़ेदार शॉट देखने को मिल जाएगा. वीडियो में बल्लेबाज़ अपने शॉट से नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज़ को भी घायल कर देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ रनअप लेकर आता है और गेंद को सीधा बल्लेबाज़ की तरफ फेंकने की बजाय हवा में काफी ऊपर फेंक देता है. गेंद को ऊपर जाता देख बल्लेबाज़ पिच पर आगे गेंद की ओर जाता है और जैसे ही गेंद ज़मीन पर गिरती है, वो तेज़ से शॉट लगाने की कोशिश करता है. बल्लेबाज़ तेज़ शॉट लगाने की कोशिश में नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अपने साथी को घयाल करत देता है.
दरअसल बल्लेबाज़ जैसे ही गेंद मारता है, तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज़ उसके बिल्कुल सामने होता और गेंद सीधा जाकर उसके हेलमेट पर लगती है. इसके बाद दोनों रन लेने के लिए भागते हैं. हालांकि फिर रन पूरा करने के बाद बैट्समैन गेंद लगने वाले नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद खिलाड़ी का हाल लेता है. क्रिकेट ये वीडियो वाकई काफी मज़ेदार और अनोखी है.
Oh my word 😂
via @PlayCricketAU pic.twitter.com/4uoGAg68ez
— Village Cricket Moments (@villagemoments) October 30, 2023
गौरतलब है कि इन दिनों भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया काफी अच्छी लय में दिख रही है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरी है. रोहित बिग्रेड ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने सभी में जीत हासिल की है. 6 जीत हासिल कर टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में 12 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link