[ad_1]
Virat Kohli IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. विराट कोहली स्टम्प्स पर जैसे ही बेल्स रखकर आए, वैसे ही जसप्रीत बुमराह ने विकेट ले लिया. यह दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. इसको लेकर कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 245 रन बनाए हैं. वहीं अब दक्षिण अफ्रीका की टीम बैटिंग कर रही है.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कोहली बेल्स को स्टम्प्स पर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में कोहली को देखकर लग रहा है कि वे बेल्स से कुछ कह रहे हैं. कोहली के बेल्स रखने के कुछ ही देर बाद भारत को विकेट मिल गया. जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोर्जी और कीगन पीटरसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं.
कोहली से पहले हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हुआ था. पांड्या विश्व कप 2023 के एक मुकाबले के दौरान गेंद से कुछ कहते नजर आ रहे थे. फैंस ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में जादू करने को लेकर कई तरह की पोस्ट शेयर की थीं.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने खबर लिखने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. डीन एल्गर ने शतक पूरा कर लिया है. वे 109 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड बेडिंघम 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
Virat Kohli and South African bails – a short story 😂🙌 pic.twitter.com/gzi15TnMMc
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 27, 2023
Virat Kohli Swap The Bails ans Boom Boom Bumrah Got The Wicket 🔥
Credit 💳 – Thala for a Reason#INDvsSA #KLRahul #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/WvgFg1BVsS
— Ayush 🚩 (@ayriick_) December 27, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs SA: केएल राहुल के शतक पर देखने लायक थे भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शन, विराट कोहली भी खूब गदगद हुए; देखें वीडियो
[ad_2]
Source link