[ad_1]
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Travel Tips:</strong> कार से लॉन्ग ट्रिप पर जाने का अपना ही मजा होता है.आजकल ज्यादातर लोग self-driven वैकेशन प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी छुट्टियों में कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपको सफर में खूब काम आएंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में…</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;">लंबे सफर पर जाने से पहले फॉलो करें ये टिप्स</h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>1.</strong>अगर आप कार से लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी कार बिल्कुल ठीक है. कहीं भी निकलने से पहले मैकेनिक से गाड़ी को जरूर दिखवालें, ताकि कोई फॉल्ट पॉइंट ना रहे. इससे समय रहते पता चल जाएगा कि आपकी कार को सर्विसिंग की जरूरत है या नहीं है. अन्यथा अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको रास्ते में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अपने कार का वाइपर ब्लेड ठीक करवा कर ही सफर पर निकलें</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>2.</strong>लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो अपने कार में फर्स्ट एड किट जरूर रखें. वैसे तो कंपनियां नई कार के साथ फर्स्ट एड किट देती है, लेकिन अगर आपकी कार पुरानी हो गई है तो लंबी यात्रा से पहले क बुखार, सिर दर्द, वॉमिटिंग की दवाई जरूर रख ले. </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>3.</strong>गर्मी बहुत शबाब पर है. ऐसे में सफर के दौरान आप ठंडे पानी और बर्फ का इंतजाम कर लें. आपको रास्ते में बार-बार उतर के पानी खरीदने की जरूरत ना पड़े. वहीं अगर आपके साथ बच्चे पर जा रहे हैं तो आप चिप्स स्नैक्स वगैरह भी साथ लेकर ही चलें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>4.</strong>अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो या तो साथ में किसी ऐसे दोस्त को ले जाएं जिसे ड्राइविंग करनी आती हो या फिर आप थोड़ा रुक-रुक कर ड्राइव करें. क्योंकि ड्राइविंग के कारण आपको थकान हो जाएगी और सफर मजेदार होने की जगह थकान भरा होगा.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>5.</strong>सफर शुरू करने से पहले जरूरत से ज्यादा कार के टायर में हवा नहीं भरवाए. क्योंकि ऐसा करना लंबी दूरी के लिए खतरनाक हो सकता है. आप अपनी कार में आवश्यक प्रेशर के अनुसार ही टायर्स में हवा भरवाएं, क्योंकि अगर आप ज्यादा हवा भरवा लेंगे तो एयर प्रेशर होने से टायर फटने का खतरा भी होता है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/how-to-know-if-mangoes-have-been-ripened-with-chemical-injection-2399500">केमिकल से पके आमों को खाने से हो सकती हैं कई बीमारियां, खरीदने से पहले जरूर रखें इन 4 बातों का ध्यान</a></strong></div>
[ad_2]
Source link
