[ad_1]
Marnus Labuschagne And Hasan Ali: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मुकाबले के दौरान मैदान पर बड़ा ही अनोखा नज़ारा देखने को मिला. बीच मैदान पर पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और फिर पाकिस्तान के हसन अली ने कबूतर भगाए, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. टेस्ट मैच के बीच ऐसे नज़ारे शायद ही देखने को मिलते हैं.
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन कबूतर भगाते हैं. फिर पाकिस्तानी के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली कबूतर भगाने का काम करते हैं. लाबुशेन बैटिंग के बीच मैदान से कबूतर भगाते हैं. इस दौरान वो फुल बैटिंग किट में नज़र आते हैं. लाबुशेन कबूतर को मैदान से बाहर करने के लिए बल्ला हवा में लहराते हैं. इसके बाद उनके पीछे मौजूद हसन अली हाथ हिलाते हुए आते हैं और कबूतरों को मैदान से उड़ाने की कोशिश में लग जाते हैं.
Labuschagne & Hasan trying to move pigeons away. 😄👌
– A fun moment in MCG. pic.twitter.com/E16KiyI8kJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2023
मुकाबले के पहले दिन हावी रही ऑस्ट्रेलिया, नाबाद हैं लाबुशेन
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 66 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड नाबाद वापस लौटे. लाबुशेन 3 चौकों की मदद से 44 और ट्रेविस हेड 1 चौका लगाकर 9 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान के लिए हसन अली, आमेर जमाल और आगा सलमान ने 1-1 विकेट चटका लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
तीन मैचों को टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी ऑस्ट्रेलिया आगे दिख रही है. बता दें कि पाकिस्तान अब तक ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकी है.
ये भी पढ़ें…
KBC पहुंचे ईशान किशन और स्मृति मंधाना, अमिताभ बच्चन ने वाइफ को लेकर दी ‘सरकार’ वाली सलाह
[ad_2]
Source link