[ad_1]
<p style="text-align: justify;">किसी भी महत्वपूर्ण इवेंट को सफल बनाने के लिए बेहतर प्लानिंग और मैनेजमेंट की जरूरत होती है. हर बड़े इवेंट की सफलता के पीछे इवेंट मैनेजर का हाथ होता है. अगर आप मेहनती, उत्साही और लोगों से तालमेल बैठाने में माहिर हैं तो यह फील्ड आपके लिए ही बना है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कितना जरूरी है इवेंट मैनेजमेंट</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">घर में शादी हो या कॉलेज का एनुअल फंक्शन, इवेंट की तैयारी के लिए किसी के पास न तो ज्यादा समय होता है और न ही ऐसे काम में दक्ष और अनुभवी लोग ही मिल पाते हैं. इवेंट मैनेजर को हायर कर आयोजक न केवल इवेंट का पूरा आनंद ले पाते हैं बल्कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन की चिंता भी दूर हो जाती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है इवेंट मैनेजमेंट?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">जब किसी खास आयोजन की जिम्मेदारी प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स को दी जाती है तो इसे इवेंट मैनेजमेंट कहा जाता है. इसके लिए कई कंपनियां हैं जो इवेंट मैनेजर को हायर करती हैं. कुछ साल पहले तक केवल बड़े इवेंट के लिए इवेंट मैनेजर हायर किए जाते थे, लेकिन अब छोटे शहरों में होने वाले साधारण इवेंट्स के लिए भी मैनेजरों की मांग बढ़ती जा रही है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या होती है जिम्मेदारी?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इवेंट मैनेजर आयोजक के बजट को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. ज्यादातर काम हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा होता है. इसके अलावा होटल बुकिंग, ट्रैवल बुकिंग, डेकोरेशन, साउंड, एंटरटेनमेंट जैसे तमाम काम शामिल होते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है योग्यता?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">पहले इस क्षेत्र में अनुभवी लोग इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे, लेकिन अब इवेंट मैनेजमेंट में कोर्स करने वाले प्रोफेशनल्स को वरीयता दी जा रही है. 12वीं के बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं. सर्टिफिकेट और डिप्लोमा किया जा सकता है. पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक होना ज़रूरी है. पब्लिक रिलेंशंस में डिग्री या डिप्लोमा भी इस फील्ड में करियर में आपकी मदद कर सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैसा हो इवेंट मैनेजर?</strong></h3>
<ul>
<li style="text-align: justify;">कुशल संचालन क्षमता और चुनौतियों से निपटने जानता हो</li>
<li style="text-align: justify;">प्रभावी कम्युनिकेशल स्किल्स, बातचीत में विनम्र हो</li>
<li style="text-align: justify;">क्रिएटिविटी और समस्या समाधान में हो माहिर</li>
<li style="text-align: justify;">उसके पास इवेंट के लिए जरूरी लोगों का बेहतर नेटवर्क हो</li>
<li style="text-align: justify;">टीम वर्क और लीडरशिप की क्षमता है जरूरी</li>
</ul>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है सैलरी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कोर्स के बाद शुरुआत में कम सैलरी मिलेगी. अनुभव होने पर आपकी सैलरी बढ़ेगी और कुछ साल बाद अच्छी इनकम शुरू हो जाएगी. शुरुआत में 20 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमा सकते हैं. अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोलने का भी ऑप्शन रहता है, यह काम कम इनवेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="BPCL में कई पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-bpcl-recruitment-2023-apply-for-138-posts-at-bharatpetroleum-in-2453958" target="_blank" rel="noopener">BPCL में कई पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई</a></strong></p>
[ad_2]
Source link
