[ad_1]
Cheteshwar Pujara Double Hundred: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लाजवाब दोहरा शतक जमाया है. खास बात यह है कि उनकी यह बड़ी पारी ऐसे वक्त में आई है जब भारतीय चयनकर्ताओं को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना है.
संभवतः आज (7 जनवरी) शाम तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. इससे ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा का रणजी में दोहरे शतक ने निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं को दुविधा में डाल दिया होगा.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पुजारा फिलहाल तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. झारखंड के खिलाफ इस मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले ही दिन सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने झारखंड को 142 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद सौराष्ट्र ने शुरुआत से ही मजबूत बल्लेबाजी की. हार्विक देसाई (85), शेल्डन जैक्सन (54) और अर्पित वसावड़ा (68) ने अर्धशतक जमाए. प्रेरक मांकड़ ने यहां शतक भी ठोंका.
𝗗𝗼𝘂𝗯𝗹𝗲 𝗗𝗲𝗹𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗖𝗵𝗲𝘁𝗲𝘀𝗵𝘄𝗮𝗿 𝗣𝘂𝗷𝗮𝗿𝗮!
A spectacular
in Rajkot from the Saurashtra batter!
Follow the match
https://t.co/xYOBkksyYt#RanjiTrophy | #SAUvJHA | @IDFCFIRSTBank | @saucricket | @cheteshwar1 pic.twitter.com/ofLZSf2qcl
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 7, 2024
खबर लिखे जाने तक प्रेरक अभी भी चेतेश्वर पुजारा के साथ क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच सवा दौ से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है. यहां चेतेश्वर पुजारा फिलहाल 230 रन पर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link