[ad_1]
India vs England 1st test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय हैदराबाद में है. उसका यहां इंग्लैंड से सामना होना है. भारत-इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे. मुंबई इंडियंस ने रोहित की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें वे नेट्स में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शनिवार को ही हैदराबाद पहुंचने के लिए कह दिया गया था. इसके बाद खिलाड़ियों ने रविवार को प्रैक्टिस शुरू कर दी. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. कोहली को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली प्रैक्टिस के बाद अयोध्या के लिए रवाना हो गए थे. रविचंद्रन अश्विन को भी इनवाइट किया गया था. लेकिन उनके जाने को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है.
टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. यशस्वी का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. शुभमन कई मैच खेल चुके हैं. लिहाजा उनके पास अच्छा अनुभव है. टीम इंडिया हैदराबाद के लिए स्पिनर्स को ज्यादा मौका दे सकती है. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया है. लेकिन ध्रुव के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनना मुश्किल है. विकेटकीपर बैटर केएस भरत और केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं.
🇮🇳🆚🏴 ke liye, 𝗛𝗘𝗥𝗘 𝗪𝗘 ℝ𝕆 💥🔥
📸: IG/team45ro#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/PgX1Ez5Ucs
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 21, 2024
यह भी पढ़ें : Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं विराट कोहली? एयरपोर्ट पर दिखे कुंबले
[ad_2]
Source link