[ad_1]
Heather Knight: पिछले दिनों वीमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान हुआ. वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से खेला जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, आरसीबी की प्लेयर हीथर नाइट ने अपना नाम वापस ले लिया है. हीथर नाइट का नहीं खेलना आरसीबी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, हीथर नाइट की जगह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नादिन डी क्लर्क को टीम को हिस्सा बनाया गया है.
हीथर नाइट ने अपना नाम वापस क्यों लिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम और डब्ल्यूपीएल के बीच चयन करने के लिए कहा. जि के बाद हीथर नाइट समेत इंग्लैंड की कई अन्य खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले रही हैं. दरअसल, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इसी दौरान भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग खेला जाना है. लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि हीथर नाइट समेत बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध रहें, ना कि वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलें.
Heather Knight has pulled out of WPL 2024. (ESPNcricinfo)
– Nadine de Klerk replace her in RCB’s squad for WPL. pic.twitter.com/AkRx9bdRsG
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 27, 2024
Heather Knight has also withdrawn from the WPL
RCB have named Nadine de Klerk as her replacement
It solves a lot of problems for RCB & might be a blessing in disguise
Nadine is a top signing
— Mohit Shah (@mohit_shah17) January 27, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम-
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, दिशा कसाट, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, सब्बिनेनी मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, नादिन डी क्लार्क.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link