अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने पकड़ा मुश्किल कैच, कहीं बन जाए मैच का टर्निंग पॉइंट

[ad_1]

India vs England 2nd Test: क्रिकेट को लेकर एक कहावत बहुत बार सुनने को मिलती है. कैच छोड़ा तो मैच छोड़ा. यह कहावत काफी हद तक सही भी साबित होती है. इसी वजह से किसी भी मैच में कैच अहम भूमिका निभाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस मामले में बेहतरीन है. यह बहुत ही देखने को मिलता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कैच छोड़ दे. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक शानदार कैच लपका. उनका यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकता है.

दरअसल विशाखापट्टनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. इस दौरान टीम के लिए ओली पोप नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. पोप ने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन वे ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए. पोप 21 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके भी लगाए. पोप को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इंग्लैंड की पारी के दौरान भारत की ओर से 29वां ओर अश्विन कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पोप के बल्ले से लगकर हवा में उछली और स्लिप की ओर गई. वहां रोहित शर्मा खड़े थे. रोहित ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. इस तरह इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ. पोप इंग्लैंड के लिए कई मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. 

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने मैच के चौथ दिन लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में 194 रन बनाए. टीम 4 विकेट गंवा चुकी है. इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है. वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट लेने हैं.

 

यह भी पढ़ें : Davis Cup: भारतीय टेनिस टीम की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर चटाई धूल



[ad_2]

Source link

Leave a comment