अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले भारतीय बॉलर्स ने कसी कमर, नेट्स में लाल गेंद के साथ ‘दहाड़े’

[ad_1]

IND vs SA, Indian Bowler: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 दिसंबर, मंगलवार यानी कल से होगा. मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाज़ नेट्स में लाल बॉल के साथ ‘दहाड़ते’ हुए दिखे. अफ्रीका की सरज़मीं पर खेले जाने वाले टेस्ट में बैटर्स के साथ-साथ बॉलर्स की भी अहम भूमिका होगी. पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा, जहां गेंदबाज़ अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

मुकाबले की शुरुआत से कुछ घंटों पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय पेसर और स्पिनर, दोनों किस्म के गेंदबाज़ दिखाई दिए. वीडियो में सबसे पहले टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह नज़र आए. इसके बाद कैमरा प्रसिद्ध कृष्णा से घूमता हुआ मोहम्मद सिराज की तरफ गया. 

फिर आगे शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार नज़र आए. मुकेश स्ट्रेचिंग करते हुए दिखे. फिर सभी तेज़ गेंदबाज़ नेट्स में बॉल डालते हुए नज़र आए. वीडियो में आगे स्पिनर आर अश्विन और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिखाई दिए. वीडियो के आखिर में कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज़ों के साथ दिखे. 

मोहम्मद शमी नहीं हैं भारत का हिस्सा

टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार मोहम्मद शमी अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में चोट के चलते बाहर हैं. शमी को पहले भारत के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने बताया था कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा. लेकिन कुछ दिन बाद शमी को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दी कि चोट के चलते वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह सकेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा कि पेस अटैक के साथ उतरते हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार. 

 

ये भी पढ़ें…

Usman Khawaja: ‘डबल स्टैंडर्ड…; बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ICC पर बरसे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा



[ad_2]

Source link

Leave a comment