अगर इन बीमारी की दवा चल रही है तो तांबे के बर्तन में रखा पानी नहीं पीना चाहिए

[ad_1]

<p>भारत में सदियों से तांबे का इस्तेमाल किया जा रहा है. पानी पीने से लेकर खाना बनाने और खाना स्टोर करने के लिए तांबा का इस्तेमाल किया जाता रहा है. अब इस मॉर्डन लाइफस्टाइल को बेहतर और बीमारी से मुक्त बनाने के लिए तांबा का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई लोग है जो कांच, स्टील, प्लास्टिक का ज्यादा यूज करते हैं लेकिन आज भी कुछ घरों में तांबे के बर्तन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि कोई भी बीमारी, इंफेक्शन उन्हें घर में घुस न पाए.&nbsp;</p>
<p><strong>तांबे के बर्तन में रखने पानी पीने से इम्युनिटी बेहतर होती है</strong></p>
<p>डॉक्टर भी पानी पीने के लिए तांबे का जग, गिलास, वाटर बोतल इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. कहा जाता है कि तांबे के बर्तन में पानी पीने से इम्युनिटी बेहतर होती है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप तांबे के बर्तन में रखी पानी के साथ गलती से भी कुछ मिला देंगे तो फिर वह आपके लिए जहर से कम नहीं है. इसलिए जब भी तांबे के बर्तन में रखें पानी को पिएं तो इन टिप्स तो फॉलो करने न भूलें.&nbsp;</p>
<p><strong>ज्यादा तांबे का पानी लिवर और किडनी के लिए ठीक नहीं है</strong></p>
<p>हालिया रिसर्च और रिपोर्टों में किए गए दावे को देखते हुए य कहना गलत नहीं होगा कि कुछ सालों में तांबे के बोतलें लोगों को बीच काफी ज्यादा फेमस हो गई हैं. कॉपर शरीर के लिए फायदेमंद है. साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के हिसाब से भी अच्छा होता है. हेल्दी हड्डी और टिश्यूज बनाने के हिसाब से काफी अच्छा है. तांबे का पानी ज्यादा पीने स लिवर-किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा तांबे का पानी पीना हेल्थ के लिए सही नहीं है. काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>तांबे के बर्तन का यूज लंबे वक्त तक कर रहे हैं</strong></p>
<p>कई बार ऐसा होता है कि एक ही तांबे के बर्तन का लंबे वक्त से यूज कर रहे हैं तो ऐसा मत कीजिए. बीच-बीच में बर्तन साफ करें. क्योंकि लंबे समय तक यूज करने के कारण उसमें बैक्टीरिया पनपने लगेंगे जो हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है.&nbsp; अगर कोई व्यक्ति ज्यादा तांबे में रखा पानी पी रहा है तो इससे उसे चक्कर आना, पेट में दर्द, किडनी फेल जैसी समस्या हो सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>तांबे के पानी में नींबू और शहद डालकर नहीं पीना चाहिए</strong></p>
<p>तांबे के बर्तन में रखा पानी अच्छा है लेकिन उसमें आप एक्सपेरिमेंट के चक्कर में नींबू और शहद मिला लें तो वो पेट में जाकर जहर बन जाएगा. किडनी या हार्ट के मरीज को तांबे के बर्तन में रखा पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए. अगर पीने का मन भी है तो इसके लिए पहले डॉक्टर से सलाह लें.&nbsp;</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong>&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="योगा या वर्कआउट के दौरान आती है जम्हाई, तो यह नॉर्मल नहीं बल्कि है यह शारीरिक गड़बड़ी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/yawning-while-exercising-know-why-does-it-happen-2429855" target="_self">योगा या वर्कआउट के दौरान आती है जम्हाई, तो यह नॉर्मल नहीं बल्कि है यह शारीरिक गड़बड़ी</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a comment